July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भोपाल03सितम्बर*गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा के समाज सेवा के क्षेत्र में संवेदनशील कदम

भोपाल03सितम्बर*गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा के समाज सेवा के क्षेत्र में संवेदनशील कदम

भोपाल03सितम्बर*गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा के समाज सेवा के क्षेत्र में संवेदनशील कदम

एना रेक्टर मालफार्मेशन जैसी जटिल बीमारी से पीड़ित 3 साल की बच्ची के एम्स में कराए 4 ऑपरेशन

भोपाल- मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा आये दिन अपने कार्यो के लिए चर्चा में बने रहते हैं। चाहे वह कमलनाथ सरकार गिराने की बात हो या टुकड़े टुकड़े गैंग पर निशाना साधने की बात हो या फिर जिस घर से पत्थर निकलेगा उस घर को पत्थर का ढेर बना देंगे जैसे अपने वक्तव्य को लेकर हमेशा देश भर में छाए रहते हैं। वहीं दतिया का गौरव बढ़ाने के मामले में तो उन्हें पूरा देश जानता है,अभी हाल में दतिया में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कुमार शास्त्री की कथा के दौरान पूरे देश के लोगों ने दतिया का वैभव देखा है

गृह मंत्री की कार्यशैली औऱ क्षेत्र वासियों से अपनापन उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है।
इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जिन्हें प्यार से लोग दादा कहते हैं हमेशा ही जनसेवा के नए नए आयाम लिखते रहते हैं। क्षेत्र के ऐसी लोग जो गम्भीर बीमारी से पीड़ित होते हैं। और उनके इलाज की कोई व्यवस्था नही होती तब डॉ नरोत्तम मिश्रा मुश्किल क्षणों में जरूरतमंदों का सहारा बनते हैं। उनके द्वारा ऐसे अनेक काम किये जाते रहते हैं जो उन्हें दूसरे नेताओं से दस कदम आगे खड़ा करते हैं। अभी हाल में दतिया के नया खेड़ा गांव जो बसई बेल्ट में आता है। वहां की एक 3 बर्षीय बच्ची साक्षी लोधी पुत्री अजब सिंह के लिए दादा ने अपना कर्तव्य निभाया तो उसे भी जीने की आशा बन गयी है। दरअसल साक्षी एना रेक्टर मालफार्मेशन नामक गंभीर बीमारी से जन्म के समय से ही पीड़ित थी। जिसका सफल इलाज एम्स भोपाल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वरा डॉ नरोत्तम मिश्रा जी के निर्देशन में किया जा रहा है। और कल उस बच्ची का लगातार चौथा ऑपरेशन चिकित्सकों द्वारा किया गया।

नरोत्तम मिश्रा जी सबके सुख दुख के साथी हैं : अजब सिंग

भोपाल एम्स में गम्भीर एवं जटिल बीमारी के इलाज के साथ चौथा सफल ऑपरेशन होने के बाद बच्ची के पिता अजब सिंह का कहना है कि हमारे साथ डॉ नरोत्तम मिश्रा दादा जी का आशीर्वाद है इसलिए हमें कोई चिंता नही है। उनके पी ए प्रतिदिन हमारा हाल चाल पूछते हैं। और किसी चीज की जरूरत होती है तो उसे भी वे पूरा करा देते हैं। अच्छे से अच्छे डॉक्टरों के द्वारा बेटी का ऑपरेशन कराया जा रहा है। भगवान करे ऐसे नेता हर क्षेत्र को मिले जो हर किसी के दुख को अपना समझ के काम करता है। अभी हम भोपाल में हैं और चार ऑपरेशन करा चुके हैं। और मंत्री जी ने कहा है जब तक जरूरत पड़ेगी मैं आपके साथ रहूंगा।

क्या है एना रेक्टर मालफार्मेशन

एना रेक्टर मालफार्मेशन यह एक ऐसी जटिल बीमारी का नाम है कुछ बच्चों में जन्म से ही आती है। इसमें बच्चों के जन्म के समय शौच के रास्ता अथवा मल द्वार नही बन पाता है। ऐसी स्थिति में मरीज का लंबे समय तक बचना मुश्किल होता है।हालांकि अगर जन्म कब समय ही डॉक्टर को यह पता चल जाये तो आसान होता है। लेकिन देर से पता चलने पर सर्जरी ही एल मात्र विकल्प होता है। और इसकी सर्जरी की प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती है। इसलिए अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा ही सर्जरी की जाती है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.