भोपाल ब्रेकिंग29अगस्त*ग्राम पंचायत बरखेड़ा नाथू में* रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया।
,, भारतीय जनता पार्टी रातीबड़ मंडल अध्यक्ष भाई मनोज काम बार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बरखेड़ा नाथू में* रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया। *ठाकुर हरपाल सिंह परमार* विधायक महोदय ने भाई रामे जबश्वर शर्मा ने हजारों की तादात में बहनों से राखियां बनवाई और सभी को साड़ियां बांटते हुए भोजन कराते हुए सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया विधायक महोदय बड़े खुश हुए और सभी बहनों से आशीर्वाद लिया जो कि हजारों की तादाद में है माताएं बहने एकजुट होकर माता एवं बहनों ने सभी ने भाई रामेश्वर शर्मा हुजूर विधानसभा विधायक को दिल से आशीर्वाद देते हुए कहा कि अगर आप हमारे साथ खड़े हो तो हम भी हरदम आपके साथ खड़े रहेंगे यही बहन और भाई का रिश्ता होता है इस रक्षाबंधन के कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाई मनोज काम बार मंडल अध्यक्ष गोलू मारण जिला महामंत्री , मुकेश रजक मंडल महामंत्री हेमंत बिरथरिया , संजय पाराशर , मंडल के कोषाध्यक्ष विनय पटेल , राम सिंह राजपूत , गीता प्रसाद पाटीदार , भैया लाल सेन और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम सफल करते हुए भाई मनोज काम बार मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में मनोज कुमार जी का कहना है कि यह कार्यक्रम हम अब हर वर्ष करते रहेंगे और बहनों का आशीर्वाद लेते रहेंगे उन्हें दिलासा दिलाई है कि हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न