April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भीलवाड़ा21जनवरी"विवेक दर्शन" पत्रिका का विमोचन और लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न_*

भीलवाड़ा21जनवरी”विवेक दर्शन” पत्रिका का विमोचन और लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न_*

भीलवाड़ा21जनवरी”विवेक दर्शन” पत्रिका का विमोचन और लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न_*

आज भीलवाड़ा में जन उपयोगी पत्रिका विवेक दर्शन के प्रथम अंक का विमोचन और लोकार्पण माननीय प्रदेशाध्यक्ष भाजपा राजस्थान के सर्व श्री सतीश जी पुनिया के कर कमलों से भाजपा के भीलवाड़ा कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ।

मासिक पत्रिका “विवेक दर्शन” के प्रधान संपादक और लेखक प्रताप सिंह ने बताया कि ये जन जागरूकता के उद्देश्य से पत्रिका प्रकाशित की जा रही है जिसमे आम नागरिकों के दैनिक प्रयोग में आने वाली सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ विभिन्न कानूनी निर्णय, कानूनी प्रावधान तथा नवीन रोजगार परक योजनाओं की भी जानकारी प्रकाशित की जा रही है।साथ ही सामाजिक चेतना, हिंदू व सनातनी संस्कृति से रचे बसे लेख, भारत की समृद्ध विरासत, देशभक्त प्रेरणास्पद जीवनियां व नवाचार आधुनिक जीवन के आधार उपकरणों के बारे में भी बताया गया है।

पत्रिका की सह संपादक श्रीमती विलक्षणा राजपूत ने पत्रिका के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि इस पत्रिका में स्वास्थ्य से संबंधित लेखों का भी प्रकाशन किया जा रहा है जिसमे विभिन्न प्रकार के योगासनों, विभिन्न बीमारियों के उपचार, भिन्न भिन्न वनस्पतियों के औषधीय गुण तथा आम जीवन की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के उपाय भी बताए गए है।

पत्रिका के इस लोकार्पण के लघु पर भव्य कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के भाजपा अध्यक्ष श्री लादूलाल जी तेली, महामंत्री श्री बाबूलाल जी टांक, पूर्व मंत्री, मुख्य सचेतक व मंडल विधायक श्री कालूलाल जी गुजर, भीलवाड़ा जिले के विधायक सर्वश्री विट्ठल शंकर जी अवस्थी, विधायक श्री गोपाल जी खंडेलवाल, विधायक श्री जब्बार जी सांखला, विधायक श्री गोपीलालजी मीना, विधायक डॉ श्री रतन लाल जी जाट,जिला प्रमुख श्रीमती बरजी भील, प्रथम नागरिक व सभापति राकेश जी पाठक , योगी समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण नाथ जी योगी, वरिष्ठ नागरिक मंच के श्री रामेश्वर लाल जी हेडा, युवा ब्रिगेड सूरज सिंह, भीलवाड़ा नगर परिषद के पार्षदगण जिला परिषद के सदस्यों सहित भाजपा संगठन के विभिन्न प्रकोष्टो व मोर्चो के प्रभारी, प्रबुद्ध अधिकारी तथा विभिन्न सामाजिक सेवा संगठनों के प्रतिनिधियो सहित राज्य के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पत्रिका का लोकार्पण करते हुए श्री सतीश पुनिया जी ने आशा व्यक्त की है की यह पत्रिका जनहितैषी है और सभी आम नागरिकों को सर्व सुलभ होगी तथा यह पुस्तक बहु उपयोगी और जनजीवन को स्वस्थ,समृद्ध तथा उद्देश्यपूर्ण बनानेवाली पत्रिका सिद्ध होगी।

About The Author

Taza Khabar