भिवाड़ी22जुलाई*त्रेहान ग्रुप ने वृक्षारोपण समारोह का आयोजन 111 पेड़ लगाकर किया गया शुभारम्भ
त्रेहान अपना घर प्राइवेट लिमिटेड के विवांता रेसीडेन्सी टपूकड़ा के वृक्षारोपण समारोह का आयोजन 111 पेड़ लगाकर किया गया शुभारम्भ
जमील अहमद /ब्यूरो चीफ दिल्ली एनसीआर
मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मान रोहताश सिंह तोमर (CEO , BIDA Bhiwadi ने किया उन्होंने पेड़ लगाकर स्वच्छ भिवाड़ी का सन्देश दिया ,उनके साथ BIDA के अधिकारी श्री मान अशोक मदान Executive Engineer श्री मान देवकीनंदन वरिष्ठ लेखा अधिकारी समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे , BIDA के तमाम अधिकारियों ने लोगों को संदेश दिया हम वृक्षारोपण करके भिवाड़ी को कैसे स्वच्छ एवं हरित भिवाड़ी बना सकते हैं !
इस आयोजन में त्रेहान ग्रुप के डारेक्टर श्री मान देवाशीष नय्यर समेत समस्त स्टाफ व सोसायटी निवासी मौजूद रहे , उन्होंने कहा कि हम सोसायटी के सभी सदस्यो को साथ लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम इस संकल्प के साथ आगे बढा रहे है कि हम पेड पौधे लगाकर वातावरण एवम अपने बच्चो के भविष्य को सुरक्षित बनाये !
मौजूद सोसायटी सदस्यो ने सामूहिक रूप से कहा वे अपनी सोसायटी एवं भिवाड़ी के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए यहाँ के निवासियों को प्रेरित करेंगे !
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।