भिवाड़ी06दिसम्बर*विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की तरफ से की गई जिला स्तरीय बैठक*
*जमील अहमद / ब्यूरो चीफ दिल्ली एनसीआर*
*भिवाड़ी दिल्ली एनसीआर*
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक सुंदरम गार्डन खैरथल में दीप प्रज्वलित कर, तीन बार ओंकार ध्वनि के उच्चारण के साथ में की गई । जिसमें प्रांत गोरक्षा प्रमुख राजेंद्र जी, प्रांत बजरंग दल संयोजक प्रेम जी, प्रांत सह संपर्क प्रमुख योगेश गोयल जी, कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी के रूप में मौजूद रहे
कार्यक्रम में प्रेम जी भाई साहब एवं राजेंद्र जी भाई साहब का बौद्धिक रहा जिसमें आने वाले गीता जयंती महोत्सव एवं शौर्य दिवस की रूपरेखा पर चर्चा की गई । प्रेम जी भाई साहब के द्वारा नशा मुक्त एवं देशभक्ति युक्त बजरंगी को तैयार करने के लिए साप्ताहिक मिलन जैसे संगठन के कार्यों पर जोड़ दिया गया । राजेंद्र जी के द्वारा भारत में होने वाले लव जिहाद, धर्मांतरण के कार्यों पर परिषद के कार्यकर्ताओं को सावधान रहने संदेश दिया गया एवं बताया कि विशेषतया मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी को अपने क्षेत्र में सभी माता बहनों को समाज में हो रही इस तरह की घटनाओं के बारे में महिलाओं को जागृत करना चाहिए । उन्होंने गौ संवर्धन एवं गोरक्षण पर भी प्रकाश डाला । हम सभी को भगवान श्री राम एवं भगवान कृष्ण के आदर्शों से शिक्षा लेनी चाहिए जिस तरह भगवान श्रीराम ने माता केकई के द्वारा दिया गया 14 वर्ष का वनवास बड़े ही सुगम एवं सहजता से स्वीकार किया था उसी तरह समाज में होने वाले अनैतिक कार्यों सहज रूप से स्वीकार कर उन पर राष्ट्र हित के लिए कार्य करना चाहिए विहिप के द्वारा किए गए कार्यों को हमें छोटे से छोटे गली शहर गांव गांव घर घर में पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कार्यक्रम में संगठन की रूपरेखा को देखते नए दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें डॉक्टर महिपाल भारद्वाज विभाग सह सत्संग प्रमुख, एडवोकेट मिथुन जिला विधि प्रमुख, आनंद जैन प्रखंड मंत्री तिजारा एवं चिराग अदलखा प्रखंड अध्यक्ष तिजारा, मनीष लांबा बजरंग दल संयोजक टपूकड़ा, विनीता त्यागी मातृशक्ति संयोजिका प्रखंड भिवाड़ी, उपमा ओझा दुर्गा वाहिनी संयोजिका प्रखंड भिवाड़ी को नए दायित्व दिए गए ।
कार्यक्रम में भिवानी जिले के 8 प्रखंडों से लोग मौजूद रहे जिसमें मुख्यतया जिला अध्यक्ष सतीश तवर जिला मंत्री यशपाल आचार्य, भिवाड़ी प्रखंड अध्यक्ष मनोज स्वामी, मंत्री सोमदत्त शर्मा, कोटकासिम प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सैनी, मंत्री संदीप चौधरी, तिजारा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव मंत्री अंकित शर्मा, तिजारा शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा, किशनगढ़ प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार एवं मंत्री शीशराम चावला सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की सूचना भिवाड़ी प्रखंड कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अनिल गौड़ हिंदू के द्वारा दी गई
More Stories
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस ने अबोध बच्ची से छेडछाड के अभियोग में वाँछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा अभियुक्त को 01 चाकू नाजायज के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा 13 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*