July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भिण्ड4अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर भिण्ड म0प्र0 की महत्वपूर्ण खबरें

भिण्ड4अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर भिण्ड म0प्र0 की महत्वपूर्ण खबरें

भिण्ड4अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर भिण्ड म0प्र0 की महत्वपूर्ण खबरें

[04/08, 6:52 am] Manohar Singh Tomar Bhind: *साँक नदी के तट पर बसे ग्रामवासी नदी में न जाएं*

*पिलुवा बांध से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है*

*भिण्ड 03 अगस्त 2024/*

कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग गोहद ने बताया कि आज दिनांक 04 अगस्त 2024, दोपहर 4 बजे पिलुवा बांध (Pillowa Dam) के गेट खुलवाए जा रहे हैं, जिसमें 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
जिससे बांध के नीचे (downstream) साँक नदी के तट पर बसे ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है कि गाँव के लोग नदी में ना जावें, किनारों पर पानी की स्थिति सामान्य ही रहेगी।
[04/08, 6:52 am] Manohar Singh Tomar Bhind: *◼️देवरी गाँव मे लड़की ने लगाई फांसी*

▪️दबोह–
दबोह थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में एक लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जानकारी के अनुसार कामिनी राजपूत पुत्री कोमल सिंह राजपूत उम्र लगभग 21 वर्ष ने फांसी लगा ली वही परिवार जनों ने दबोह पुलिस पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए की बोले 376 के केश में दबोह में एक उप निरीक्षक सिसोदिया राजीनामा के लिए दवाव बना रहे थे।जिस के चलते लड़की ने लगाई फांसी। वही घटना स्थल पर पहुची दबोह पुलिस को लड़की के परिवार बाले फांसी पर लटकी लड़की की डेड बॉडी को न उतारने पर अड़े हुए है। परिवार बाले पुलिस के बरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की बात कर रहे है।

[04/08, 6:52 am] Manohar Singh Tomar Bhind: *आम नागरिक कुंए के अंदर नहीं जाएं*

*कुंए की गहराई में पाई जाती हैं जहरीली गैस*

*जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से की अपील*

*भिण्ड 03 अगस्त 2024/*

आम नागरिकों की सुरक्षात्मक दृष्टिगत जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा लोगों से कुएं की गहराई में नहीं जाने (उतरने) की अपील कि गई है। कुंए की गहराई में कार्बन मोनो आक्साईड जैसी जहरीली गैसें पाई जाती हैं, जिससे व्यक्ति तत्काल मुर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है, सावधानियां बरतने में ही सुरक्षा है।
[04/08, 8:30 am] Manohar Singh Tomar Bhind: *ब्रेकिंग*

*भिंड के तेजतर्रार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ट्राइबल डिपार्टमेंट में पदस्थ हरेंद्र भदौरिया को पद से किया प्रथक,*

*हरेंद्र भदौरिया के द्वारा स्वयं के भवन को अनुसूचित जाति के छात्रावास के लिए किराए पर देने का था आरोप,*

*प्रशिक्षक ने पहले कुछ वर्षों तक अपने खाते में किराए के रुपए प्राप्त किए और फिर अपनी पत्नी के खाते में लेता रहा भवन का किराया।*

*नेताओं को अपनी मुट्ठी में बताने वाले व कई वर्षों तक स्टोर,निर्माण जैसी मलाईदार शाखाओं में पदस्थ रहे हरेंद्र भदौरिया पर गिरी गाज।*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.