October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भिण्ड28जुलाई24*31 जुलाई को आलमपुर कॉलेज में होगा प्रेमचंद जयंती समारोह*

भिण्ड28जुलाई24*31 जुलाई को आलमपुर कॉलेज में होगा प्रेमचंद जयंती समारोह*

भिण्ड28जुलाई24*31 जुलाई को आलमपुर कॉलेज में होगा प्रेमचंद जयंती समारोह*

हिंदी और उर्दू के महानतम लेखक कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती 31 जुलाई के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय आलमपुर के हिंदी विभाग द्वारा महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम 31 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे से सेमिनार हॉल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रेमचंद परंपरा के देश के प्रसिद्ध कथाकार श्री महेश कटारे जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।अन्य वक्ताओं में श्री रविन्द्र झारखरिया वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर ग्वालियर और डॉक्टर कामिनी मैडम सेवढ़ा उपस्थित रहेंगी।
नई पीढ़ी को बताना होगा कि प्रेमचंद का लेखन अपने समय का ऐतिहासिक दस्तावेज है। उनके लेखन को अंग्रेजों ने प्रतिबंधित किया, लेकिन उन्होंने लिखना नहीं छोड़ा। उनकी कहानियां और उपन्यास आज भी सबसे ज्यादा पढ़े जाते हैं।
*आलमपुर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में यह आयोजन मददगार होगा। आयोजन में अंचल के कवि, लेखक, विचारक, पत्रकार, शिक्षक, विद्यार्थी, शोधार्थी, गणमान्य नागरिक और साहित्यप्रेमियों से शामिल होने हेतु अनुरोध है।*
आयोजक
हिंदी विभाग
*शासकीय महाविद्यालय आलमपुर*

Taza Khabar