October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भिण्ड28जुलाई24*कलेक्टर ने दो प्राथमिक शिक्षकों को किया निलंबित*

भिण्ड28जुलाई24*कलेक्टर ने दो प्राथमिक शिक्षकों को किया निलंबित*

भिण्ड28जुलाई24*कलेक्टर ने दो प्राथमिक शिक्षकों को किया निलंबित*

*शा.प्रा.वि. तिघरा खुर्द खण्ड-लहार संस्था पर अनुपस्थित पाये जाने पर की गई कार्रवाई*

*भिण्ड 27 जुलाई 2024/*

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने प्राथमिक शिक्षक मनोज चौधरी, उत्तम सिंह कुशवाह शा.प्रा.वि. तिघरा खुर्द खण्ड-लहार को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग- लहार के पत्र द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 11 जुलाई 2024 को दोपहर 12:10 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय तिघरा खुर्द खण्ड- लहार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संस्था बंद पायी गयी तथा प्राथमिक शिक्षक श्री मनोज चौधरी, प्राथमिक शिक्षक श्री उत्तम सिंह कुशवाह शा.प्रा.वि. तिघरा खुर्द खण्ड- लहार संस्था पर अनुपस्थित पाये गये।
प्राथमिक शिक्षक श्री मनोज चौधरी, प्राथमिक शिक्षक श्री उत्तम सिंह कुशवाह शा.प्रा.वि. तिघरा खुर्द खण्ड- लहार द्वारा किया जा रहा कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम के तहत कदाचार की श्रेणी में होकर दण्डनीय है।
अतः आपको अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर आपका मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र -लहार किया जाता है। निलम्बन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Taza Khabar