October 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भिण्ड24जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर जनपद भिण्ड की अब तक कि महत्वपूर्ण खबरें

भिण्ड24जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर जनपद भिण्ड की अब तक कि महत्वपूर्ण खबरें

भिण्ड24जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर जनपद भिण्ड की अब तक कि महत्वपूर्ण खबरें

[24/07, 6:43 am] Manohar Singh Tomar Bhind: *▪️डबरा ब्रेकिंग..*

जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने माता-पिता को मारी गोली दोनों गम्भीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल ग्वालियर किया रैफर

आरोपी रामकुमार पांडे ने अपने ही माता-पिता को अवैध हथियार से मारी गोली पिता के पेट में लगी गोली मां भी गंभीर घायल

अपने माता-पिता का भी हिस्सा लेना चाह रहा था पुत्र माता-पिता के इनकार करने के बाद गुस्सा में मारी गोली

चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम भोरी का मामला

पुलिस पहुंची घटना स्थल पर आरोपी की तलाश में झूठी।
[24/07, 6:47 am] Manohar Singh Tomar Bhind: *भिंड जिला अस्पताल के सिबिल सर्जन ने 19 डाक्टरों को किया नोटिस जारी।*

ऑनलाइन अटेंडेंस के अवलोकन में अनुपस्थित पाए जाने पर डॉक्टरों को किया नोटिस जारी।

सभी डॉक्टरों को तीन दिवस के अंदर देना होगा जवाब।

नोटिस का जबाव न देने पर वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही हेतु भेजा जायेगा प्रस्ताव!
[24/07, 6:47 am] Manohar Singh Tomar Bhind: *कलेक्टर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा जनपद कार्यालय मेहगांव में किया गया पौधरोपण*

*भिण्ड 23 जुलाई 2024/*

एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय मेहगांव परिसर में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने प्राकृतिक संतुलन में पेड़-पौधों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करने का आह्वान किया। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हर एक व्यक्ति “एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत” एक पौधे का रोपण करे, पौधारोपण करने के बाद उसका संरक्षण करना बेहद जरूरी है। संरक्षण के अभाव में पौधा पेड़ का रूप नहीं ले सकता है, इसलिए उसे पेड़ का रूप देने का संकल्प लें, जिससे कि आने वाले दिनों में आपके द्वारा लगाए गए पेड़ों से पूरा क्षेत्र हरभरा हो जाए।
[24/07, 6:47 am] Manohar Singh Tomar Bhind: *खरीफ फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई*

*भिण्ड 23 जुलाई 2024/*

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पटवार हल्का स्तर पर बाजरा एवं धान, तहसील स्तर पर तिल, ज्वार व मूंगफली तथा जिला स्तर पर उडद फसलों को अधिसूचित किया गया है। किसानों के लिए खरीफ मौसम में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन, दलहन सभी फसलों के लिए बीमित राशि का 2 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो देय होगी।
उप संचालक कृषि श्री रामसुजान शर्मा ने बताया की बाजरा की फसल प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 18 हजार रुपये है, जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 360 रुपये है, इसी क्रम में धान फसल की बीमाधन राशि प्रति हेक्टेयर 36 हजार 200 रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 720 रुपये है, ज्वार फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 18 हजार 800 रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 376 रुपये है। तिल फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 16 हजार रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 320 रुपये है, उडद फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 18 हजार 900 रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 378 रुपये है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।
अऋणी कृषक (अल्पकालिक फसल ऋण न लेने वाले कृषक) अपनी फसलों का बीमा अपनी नजदीकी बैंक/शाखा जहाँ कृषक का बैंक खाता है, के माध्यम से नजदीकि सी.एस.सी सेन्टर, ए.आई.सी. बीमा ऐजेंट के द्वारा करा सकते हैं, या फिर क्राप इंश्योरेंस एप किसान भाई गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं भी कर सकते हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.