August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भिण्ड20अगस्त24*नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला की पहल*

भिण्ड20अगस्त24*नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला की पहल*

भिण्ड20अगस्त24*नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला की पहल*

*तहसील मेहगांव के समस्त वार्ड/ग्राम/मजरे व टोलों में व्याप्त समस्याओं की करेंगे सुनवाई*

*जनसमस्या निवारण शिविर दिनांक 24 अगस्त को होगा आयोजित*

*मेहगांव जनपद पंचायत के पीछे मा. मंत्री महोदय कार्यालय में लगेगा शिविर*

*भिण्ड 20 अगस्त 2024/*

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला की उपस्थिति में विधानसभा मेहगांव क्षेत्र क्र.12 की केवल तहसील मेहगांव के अन्तर्गत आने वाले समस्त वार्ड/ग्राम/मजरे व टोलों में व्याप्त समस्याओं के निवारण हेतु दिनांक 24 अगस्त 24 (दिन शनिवार) को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, स्थान कार्यालय मान. मंत्री महोदय जनपद पंचायत के पीछे मेहगांव में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।
जनसमस्या निवारण शिविर में संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Taza Khabar