भिण्ड17अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर भिण्ड से कुछ खास खबरें
*ब्रेकिंग – भिंड*
भिंड मे मासूम के साथ हुई छेड़छाड़।
10वर्षीय बच्ची के साथ बस चालक ने की छेड़छाड़।
अनुबंध पर स्कूल मे लगी बस के चालक ने मासूम बच्ची को किया बेड टच।
मासूम बच्ची ने स्कूल से घर पहुंचने पर मां को बताया की बस वाले अंकल करते है मुझे बेड टच।
भिंड के नामचीन स्कूल मे पढ़ती है मासूम नाबालिग बच्ची, अभिभावक शिकायत लेकर पहुंचे स्कूल।
कई दिनों से लगातार हो रहे बेड टच के बाद मासूम बच्ची ने मां को बताई आपबीती, कहा अंकल गंदे है।
[17/08, 5:52 pm] Manohar Singh Tomar Bhind: *◼भोपाल स्वदेश अपडेट*
*💥 डाकुओं* की सूचना देने वाले मुखबिरों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, सामान्य प्रशासन विभाग ने यह प्रावधान निरस्त कर दिया है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने 28 अगस्त 1981 को सामान्य प्रशासन विभाग के जरिए कलेक्टरो को परिपत्र जारी किया था कि डाकुओं की सूचना देने वाले मुखबिरों को शासकीय सेवा में नियुक्ति दी जाए। अब प्रदेश में डकैत नहीं बचे, उनका खात्मा हो चुका है। इसलिए अब 43 वर्ष पुराने परिपत्र को निरस्त कर दिया गया है।
[17/08, 5:52 pm] Manohar Singh Tomar Bhind: *◼️भांडेर पुलिस द्वारा अपहृता नाबालिक बालिका को दसत्याब किया।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपीश्री कर्णिक श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में गुमशुदाओ बालक /बालिकाओं की दस्त्यावी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के अंतर्गत थाना भांडेर के अपराध क्र. 252/24 धारा 137(2) बीएनएस में अपहृता दिनाक 03/08/24 से गुमशुदा नाबालिक बालिका को दिनाँक 15/08/24 को मुखविर के वताये स्थान कृषि मण्डी के पास दतिया पहुंचे और वताये स्थान की तलाशी के दौरान कृषि मण्डी में दस्तयाव हुई । दस्तयावी पंचनामा तैयार किया गया। उक्त कार्यवाही में –उपनिरीक्षक रचना माहौर थाना उनाव,उप निरीक्षक सोबरन सिंह, आरक्षक ब्रजेश जाटव, महिला आरक्षक ज्योति कौर की सराहनीय भूमिका रही।
[17/08, 5:52 pm] Manohar Singh Tomar Bhind: *▪️दिल्ली :-*
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की अहम बैठक में मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी भी शामिल| भाजपा नेता मुकेश चौधरी के लिए अहम साबित हो सकती है बैठक|
[17/08, 5:52 pm] Manohar Singh Tomar Bhind: *◼️प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर ही होंगे तबादले*
*कैबिनेट में पास होगी तबादला नीति*
मध्य प्रदेश सरकार तबादला नीति को कैबिनेट में पेश करने जा रही है, जिससे डेढ़ साल से लगी रोक हटेगी। अब तबादले प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर होंगे और एक जिले से दूसरे जिले के लिए स्वैच्छिक और प्रशासनिक आधार पर तबादले किए जाएंगे, लेकिन 20 फीसदी से अधिक नहीं होंगे।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण