भिण्ड16मई24*भिण्ड संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए जिले में 153 टेबिल लगाई जाएंगी*
*भिण्ड 16 मई 2024/*
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र 02-भिण्ड (अजा) के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु 153 टेबिल लगाए जाएंगे।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर संसदीय क्षेत्र 02-भिण्ड अजा श्री संजीव श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि सभी 08 विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना के लिए 153 टेबिल लगाए जाऐगे।
पांच विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना शासकीय आईटीआई भिण्ड में हेागी। विधानसभा क्षेत्र अटेर की मतगणना कक्ष क्र.11 में 21 टेबिल, भिण्ड की कक्ष क्र.33 में 21 टेबिल, लहार की कक्ष क्र.34 में 18 टेबिल, मेहगांव की कक्ष क्र.39 में 21 टेबिल एवं विधानसभा क्षेत्र गोहद अजा की कक्ष क्र.8 में 16 टेबिल लगाए जाएंगे।
इसीतरह तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना षासकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज दतिया में होगी। विधानसभा क्षेत्र सेवढा की मतगणना कक्ष क्र.25 एवं 26 में 10-10 टेबिल, विधानसभा क्षेत्र भाण्डेर अजा की कक्ष क्र.32 में 16 टेबिल एवं विधानसभा क्षेत्र दतिया की मतगणना कक्ष क्र.4 एवं 2 में 8 एवं 12 टेबिल लगाए जाएंगे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।