भिण्ड16जुलाई24*💥 विद्युत वितरण केन्द्र एवं जोन स्तर पर जनसुनवाई करें-ऊर्जा मंत्री*
*भिण्ड 15 जुलाई 2024* ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। कि विद्युत वितरण कंपनियों में वितरण केन्द्र/जोन कार्यालय स्तर तक के सभी कार्यालयों में हर मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य जनसुनवाई का आयोजन किया जाए। जनसुनवाई में संबंधित कार्यालय प्रमुख उपस्थित रह कर उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा है कि सभी समस्याओं का लेखा जोखा पोर्टल पर संधारित कर निराकरण का मासिक प्रतिवेदन मंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇