भिण्ड10जुलाई24*◼️आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत*
एण्डौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक विश्वनाथ कौरव उर्फ विष्णु उम्र 42 वर्ष निवासी कंचनपुर बुधवार लगभग शाम 4 बजे अपने खेतों पर धान की फसल देखने के लिए गए हुए थे तभी अचानक बरसात होने लगी और उसी दौरान उनके ऊपर अचानक से आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।