भिण्ड02मई2024*दबोह के ज्ञानपुरा नाके पर SST टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान की 2 लाख रुपये नगदी जप्त*
▪️दबोह-
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए संदिग्ध रूप से चुनाव में खपाने ले जा रहे कैश को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के पालन में दिनांक 21.04.24 को थाना दबोह पुलिस सूचना प्राप्त हुई सूचना पर से दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने सभी अन्तर्राज्यीय नाको को सतर्क कर दिया।वहीं रविवार को अंतर्राज्यीय ज्ञानपुरा नाके पर एसएसटी टीम के प्रभारी कुलदीप सिंह सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी लहार व थाना दबोह पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये जप्त किये गये।व्यक्ति से उक्त रकम के संबंध में बैध दस्तावेज मांगे गए जो वह व्यक्ति रकम के संबंध कोई भी बैध दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका तब संयुक्त टीम के द्वारा उपरोक्त रकम मौके पर जप्त कर थाना दबोह में सुपुर्द की गई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा,कुलदीप सिंह सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी लहार,प्रआर.आकाश केन,प्रआर.चालक रामकुमार गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*✍️ पत्रकार हरिश्चंद्र पांडेय*
*✍️ पत्रकार अर्पित गुप्ता*
More Stories
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*