August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भिण्ड म0प्र023मार्च24*युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत है सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव --शुक्ला*

भिण्ड म0प्र023मार्च24*युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत है सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव –शुक्ला*

भिण्ड म0प्र023मार्च24*युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत है सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव –शुक्ला*

▪️लहार-
लहार नगर में तहसील प्रांगड में शहीद स्मारक पर विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने अमर शहीद सरदार भगत सिह राजगुरु सुखदेव के शहीद दिवस 23 मार्च 1931 को याद कर दीप जलाकर पुष्पांजली अर्पित की जिसमें विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला भोले ने बोलते हुये कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत यह बीर बलिदानी है जिन्ह के त्याग और बलिदान के कारण आज हम लोग आजादी से जीवन यापन कर रहे हैं । 23 बर्ष के बो बीर बालक सरदार भगत सिंह जो हंसते हुये फांसी पर झूल गये आज हमें देश के लिये बलिदान नहीं देना लेकिन आज हमें देश के लिये जीना होगा और देश को अमर शहीदों की इच्छा शक्ति के अनुसार खड़ा करना होगा कार्यक्रम के आयोजक बजरंगदल के प्रखंड संयोजक शिवा गौड़ सर्व श्री को सिंह चौहान नीतेश भारद्वज जिला उपाध्यक्ष शिवम् सिरोठिया श्याम जी ब्यास अभिषेक गौतम लाला शइबम कुशबाह शहिल शिवहरे सचिन कुशबाह राज गुप्ता शनि यादव संदीप सिंह नीलेश दीक्षित सत्यम दीक्षित रविराजन मिश्रा सुमित गुप्ता शुभ गुप्ता बिकाश सोनी आकाश शुक्ला आदि कार्यकर्ता सम्लित हुये।

Taza Khabar