भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर8नवंबर24*जिले में आस्था का महापर्व छठ काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
भागलपुर जिले में आस्था का महापर्व छठ काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ,आज शुक्रवार को भगवान सूर्य उदय होते ही महापर्व छठ संपन्न
भागलपुर बिहार में इस मौके पर पूरे जिले के सभी गंगा घाटों में छठ पूजा काफी शांतिपूर्वक पूर्वक मनाया गया, जिसका पूरे भागलपुर शहर में जिला प्रशासन बहुत ही मुस्तैदी से लगे हुए थे, और ट्रैफिक पुलिस भी छठ पूजा आस्था का महापर्व के मद्दे नजर रखकर भागलपुर जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले के चप्पे चप्पे में पुलिस कर्मी मुस्तेदी से जिले के हर चौक चौराहे एवं विभिन्न घाटों पर जनता की सेवा के लिए मुस्तादी से कम कर रहे थे ।खास तौर पर घाटों के इर्द-गिर्द पुलिस प्रशासन काफी दिलचस्पी के साथ नजर रखे हुए थे ,आस्था का महापर्व छठ में चार दिन के इस पर्व में छठ वृत्तियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, भागलपुर जिले के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिल से मुबारकबाद पेश किया है , पूरे जिले के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी बहुवि के अपने काम को अंजाम दे रहे थे जो काफी सराहनीय साबित हुए हैं । और छठ पूजा के समापन के बाद कई घाटों में मुंडन बच्चों का कराया गया और प्रसाद भी वितरण किया गया पूरे भागलपुर शहर में आस्था का महापर्व छठ आज बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से समापन हुआ। भगवान भास्कर आज सुबह 5:55 पर भागलपुर शहर में उदय हुए और फिर छात्रवृत्तियों ने डाला और सूप का पूजन कर अर्ग उगते हुए सूर्य भगवान को दिया गया। और एस डी आर एफ की टीम भी स्ट्रीमर और नौ से पूरी तरीके से मुस्तैद थे। और नवगछिया में भी विभिन्न घाटों पर जिला प्रशासन के द्वारा छात्रवृत्तियों के लिए पूरी तरीके से व्यवस्था की गई थी।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें