भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर6जुलाई24*सदियों से वंचित लोगों को अधिकार दिया लालू प्रसाद – चक्रपाणि
आज दिनांक 05/07/2024 को राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस होटल भावना भागलपुर में केक काट कर धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर राजद अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को बधाई दी इस अवसर राष्ट्रीय जनता दल के विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने किया !इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन संबोधित करते हुए बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अपने कार्यकाल में सदियों से वंचित लोगों को सांसद , विधायक, राज्यसभा एवं विधान परिषद एवं अन्य जगह बैठाने का किया माननीय श्री लालू प्रसाद यादव हमेशा समाज के वंचित लोगों के लिए संघर्ष किया राजद महापुरुषों के नाम बिहार एवं झारखंड में विश्वविद्यालय का नामकरण किया ! राष्ट्रीय जनता दल जाति गत जनगणना पर आरक्षण देने की बात कही ! राजद कार्यकाल में सरकार की सभी लाभकारी योजना गरीब परिवार को आसानी से मिलता था ।भागलपुर और तारापुर के पूर्व प्रत्याशी अरुण साह ने कहा कि माननीय श्री लालू प्रसाद यादव रेल के माध्यम से देश का विकास किया जो रेल घाटे में था उसको मुनाफा दिया !भागलपुर को मंडल कार्यालय दिया गरीब रथ जैसी दर्जनों ट्रेन भागलपुर को दिया राजद के कार्यकाल में भागलपुर विक्रमशिला पुल बना लाखों लाख स्थाई नौकरी मिली आज देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है सभी परीक्षा पेपर लिक हो रहा है इस पर राजद आंदोलन करेगी !कार्यक्रम में सरवर इमाम , आशा जयसवाल, गुंजन कुमार , नीतीश मोदी , शिव कुमार, पंकज कुमार पंकज,बृजेश कुमार , अरुण चौधरी, हिमांशु कुमार , हर्ष कुमार , सुदीप कुमार , जयराम यादव, अमित कुमार प्रीतम कुमार, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं उपस्थित थे ।
डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ,
पूर्व अध्यक्ष बाल श्रमिक आयोग बिहार

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*