भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर31मार्च24*बीस रोजा के दिन विगत कई वर्षों से करते आ रहे है इफ्तार पार्टी।
भागलपुर बिहार के वार्ड नम्बर 44 के पार्षद पति शेर खान , कहकशा परवीन जो जी मुगलपुरा में आज कई वर्षो से इफ्तार पार्टी का अयोजन रखा जिसमे उप महापौर डॉ सलाउद्दीन हसन जी आए और हिंदू मुस्लिम मिलकर इफ्फर किया,जिसमे यह मिसाल कायम किया की हम सभी एक है और आपसी भाई चारा कायम रहे पार्षद पति शेर खान ने कहा कि विगत पांच साल से लगातार इफ्तार पार्टी का अयोजन करते आ रहे हैं और सभी धर्म के लोग इस अयोजन में शामिल होते है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–