भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर31अगस्त24*स्मार्ट सिटी के नाम पर भागलपुर हुआ जीरो
भागलपुर बिहार में रोडो की स्थिति और अभिक्रमण हटाने के बावजूद भी जाम की स्थिति बरकरार रहती है कई बार अधिक्रमण जस्ता आए मजिस्ट्रेट ने हटाया दुकान सबको लेकिन उसका कोई फायदा नहीं मिलता जब तक अतिक्रमण जस्ता की गाड़ी वहां पर रहती है। तब तक तो हटा लिया जाता है दुकान सब लेकिन जैसे गाड़ी जाने के बाद फिर से पहले की तरह हो जाता है जबकि भागलपुर के रेलवे स्टेशन चौक पर भागलपुर के कमिश्नर साहेब के द्वारा भी अधिक्रमण हटाया गया लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ आम लोग परेशान रहते हैं जाम से और जैसा कि संतोष कुमार ने बताया कि स्टेशन चौक भी नहीं और दक्षिणी क्षेत्र में रोड की स्थिति नालों की स्थिति काफी जर्जर है और जाम तो आए दिन लगता ही रहता है इसमें भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त भी इस अभिक्रमण को हटाने में फैलियोर साबित हुए भागलपुर की मेयर साहिब के द्वारा भी कई बार अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान किया गया ,लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं मिला जैसा कि संतोष कुमार ने बताया कि नित्य प्रतिदिन स्टेशन चौक पर जाम लगा रहता है ,और कई दुकानों तो रोड पर लगाई जाती है जैसे कि फल की दुकान ,खाने-पीने की दुकान ,जूस की दुकान, लस्सी की दुकान ,चाय की दुकान ,पान पुड़िया की दुकान इत्यादि दुकान स्टेशन चौक पर रोड पर लगी रहती हैं इसी कारण से नित्य प्रतिदिन जाम लगा रहता है ।प्रशासन भी पूरी तरीके से फैलियोर इसमें साबित हो रहा है अतिक्रमण हटाने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं है पा रहा है। भागलपुर स्मार्ट सिटी का सिर्फ स्मार्ट सिटी नाम ही रह गया है स्मार्ट सिटी का कोई काम नहीं हुआ है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया