December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर30सितम्बर24* स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया

भागलपुर30सितम्बर24* स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर30सितम्बर24* स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया

सुलभ इन्टरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन, बिहार राज्य शाखा, पटना द्वारा बिहार राज्य अन्तर्गत 10 जिलों में दिनांक 19.09.2024 से क्रमशः चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत सुलभ शौचालय एवं स्नानागार, सर्कुलेटिंग एरिया, भागलपुर रेलवे स्टेशन, भागलपुर पर दिनांक 30.09.2024 को इस साल की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न सुलभ इन्टरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन द्वारा दिनांक 30 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे पूर्वाह्न तक सुलभ शौचालय एवं स्नानागार, सर्कुलेटिंग एरिया, भागलपुर रेलवे स्टेशन, भागलपुर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत इस साल की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीया श्रीमती वसुन्धरा लाल, महापौर, भागलपुर नगर निगम्, श्री प्रमोद कुमार, स्टेशन अधीक्षक, भागलपुर रेलवे स्टेशन, श्री प्रवीण कुमार, एरिया मैनेजर, मालदा, श्री फूल बाबू, सीटीआई, भागलपुर रेलवे स्टेशन एवं मीडिया प्रतिनिधि सहित आस-पास के लोग तथा सुलभ के वरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में संस्था के मानद उप-नियंत्रक श्री शिशिर कुमार झा द्वारा सुलभ इन्टरनेशनल के अब तक के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सुलभ शौचालय व्यवहारकर्ताओं, स्थानीय आमजनों एवं आगंतुकों को स्वच्छत्ता एवं सुलभ शौचालय उपयोग शिष्टाचार के महत्वपूर्ण पहलुओं पर सुलभ द्वारा शौचालय पर लगाये गये Knowledge Product के माध्यम से उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए सार्वजनिक शौचालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता को बनाये रखने और सतत् आदतें अपनाने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि सार्वजनिक शौचालय को हमेशा स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित तथा आस-पास स्वच्छता को बनाये रखने में मदद मिल सके। इस कार्यक्रम में माननीया श्रीमती वसुन्धरा लाल, महापौर, भागलपुर नगर निगम, भागलपुर ने अपने अभिभाषण के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि सम्पूर्ण देश सहित बिहार के भागलपुर में भारत सरकार के समर्थन में सुलभ द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान अत्यन्त सराहनीय है। स्वच्छता के क्षेत्र में सुलभ के संस्थापक एवं सुलभ के योगदान को युगों-युगों तक यह सृष्टि याद रखेगी। हम सब का भी दायित्व बनता है कि हम इनके इस कार्य में अपना समर्थन एवं सहयोग देते रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी इस अवसर पर अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वच्छता ही जीवन का आधार है। हमें अपने स्वभाव एवं संस्कार में स्वच्छता को अपनाना है। सुलभ द्वारा शौचालय पर लगाये गये Knowledge Product (SOP) की भी सराहना की तथा कहा कि इन सहज उपायों को दिनचर्या में अपनाकर सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता को कायम रखने में मदद मिलेगी। इस तरह के कार्यक्रमों में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहने का भी आह्वान किया।इस कार्यक्रम में श्री शिशिर कुमार झा. मानद उप-नियंत्रक एवं सुलभ के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं, रेलवे स्टेशन, भागलपुर के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सुलभ के साथ सफाई कार्य से जुड़े भागलपुर अन्तर्गत्त सभी सफाईकर्मियों / स्वयंसेवकों को गणमान्य अतिथियों द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत-सम्मान किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। अन्त में कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। ( जय प्रकाश झा) मानद् नियंत्रक

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.