भागलपुर30मार्च*एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अवैध कोयला का कारोबार दिखाई दे रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।
*लोकेशन सनोखर भागलपुर*
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देख सकते हैं कोयले का अवैध कारोबार कैसे किया जा रहा है यह वीडियो बताया जा रहा है भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के साहूपाड़ा गांव का यह वीडियो बताया जा रहा है वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कोयला डीपु नजर आ रहा है आखिर कोयले की अवैध कारोबार हो रही है तो सनोखर थाना कहां सोई है आखिर कोयला कारोबार पर करवाई क्यों नहीं करते हैं और वहां के कोयला माफिया सब धड़ल्ले से कोयला का अवैध खनन कर रहे हैं यह देखना है कि इस अवैध खनन में वरीय अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारे चैनल नहीं करता है।

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन