August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर30मई25*भागलपुर में रेलवे स्टेशन परिसर में आज वह विदाई समारोह

भागलपुर30मई25*भागलपुर में रेलवे स्टेशन परिसर में आज वह विदाई समारोह

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर30मई25*भागलपुर में रेलवे स्टेशन परिसर में आज वह विदाई समारोह

भागलपुर में रेलवे परिसर के अंदर श्रीमती सरोज देवी हेल्पर के पद पर कार्यरत थी जिनका आज 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्ति हो रही है बड़े ही नाम आंखों से एसएससी वर्क ओमप्रकाश भगत और सारे कर्मचारी ने उनको भावहीन नम विदाई दी जिसमें श्रीमती सरोज देवी जो की हेल्पर के पद पर कार्यरत थी उनकी आंखें नम हो गई और सभी कर्मचारियों ने उनके व्यवहार तथा कार्य शैली की प्रशंसा की एसएससी वर्क में नूतन शाह, शशि भूषण कुमार ,एसएससी,ओ एस वर्क में लूना कुमारी और सभी का कर्मचारी जिसमें संदीप कुमार सिंह, राकेश कुमार ,त्रिलोकी पासवान, दिलीप कुमार पंडित, संदीप कुमार ,बासुकी प्रसाद, कंचन कुमारी, बृजेश कुमार ,रेखा देवी ,अजय सिंह, विकास चंद्र ,मिथुन कुमार ,पुन्नी देवी ,गुड्डी देवी इत्यादियों बुके तथा माला पहना कर उनका नाम आंखों से विदाई दी।