भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर30दिसम्बर24*दो पक्षों के बीच कपड़ा पसारने को लेकर विवाद*
भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के छोटी इब्राहिमपुर में दो पक्षों के बीच कपड़ा पसारने को लेकर विवाद हो गई देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर ईट पत्थर चले जिसमें महिला सहित 15 लोग घायल है घटना में घायल तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है घटना के बाद से परिजनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां पर तीन लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है मिथिलेश कुमार ने कपड़ा पसारा था वही हवा के कारण कपड़ा दूसरे पक्ष शिव शंकर के घर में गिर गया जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा गाली गलौज किया जा रहा है तो घायल पक्ष ने इसकी जानकारी डायल 112 टीम को दी सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया वही दूसरे पक्षों ने घर में घुश कर मारपीट करना शुरू कर दिया वही,मारपीट का आरोप शिव शंकर मंडल मंटू कुमार, बांके बिहारी, प्रेमलाल सिंह,लालू कुमार सहित 10 लोगों पर लाठी डंडे लोहे के रोड और पिस्तौल के बट से मारपीट करने का आरोप लगाया है घायल पक्ष से अनूपलाल मंडल ने बताया कि दूसरे पक्ष के शिव शंकर के घर के तरफ कपड़ा गिर गया जिसको लेकर दोपहर से ही विवाद करना शुरू किया था जिसके बाद डायल112 की टीम भी पहुंची थी और समझा बूझकर शांत कराया था लेकिन शंकर सहित 8-10 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की है मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है घटना में घायल मिथिलेश कुमार धनेश्वर कुमार सुभाष कुमार छोटेलाल अनूप लाल मंडल नीतीश कुमार राकेश कुमार कोमल कुमारी और वर्षा कुमारी बिंदु देवी हिना कुमारी सरिता कुमारी सहित कई लोग घायल है इधर सभी घायलों का इलाज मायागंज और सदर अस्पताल में किया जा रहा है मामले को लेकर सबौर थाना प्रभारी विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि पानी बहाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी दो बार पुलिस पहुंची थी मामले की छानबीन की जा रही है आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई किया जाएगा।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*