भागलपुर30जून2023*काँवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्णतयः सजग।
भागलपुर से शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
श्रावणी मेला में आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में 11 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगाई जा रही है। शिविर में किस तरह की चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है, इसकी जानकारी प्राप्त करने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार सिंह सुल्तानगंज पहुंचे। वही स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने वाले स्थलों का निरीक्षण किया। इसके बाद उनके द्वारा रेफरल अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। मौके पर मौजूद सीएस डॉ अंजना कुमारी एवं रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल से संयुक्त सचिव ने मेडिसिन इंडेक्स की जानकारी प्राप्त की। मुख्यालय रवाना होने से पूर्व उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इधर सीएस ने बताया कि दो महिने की इस मेले में डाक्टर एवं पारा स्टाफ की दो टीमें बनाई गई है,जो 15-15 दिन 24 घंटे स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर कांवरियों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*