भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर30जनवरी24*दिनेश्वर धाम मंदिर सिकंदरपुर भागलपुर के विकास हेतु किया गया भजन संध्या का आयोजन
आज भागलपुर में डॉक्टर एन के यादव एमएलसी ने दिनेश्वर धाम मंदिर में विकास का दिया अश्वासन रामलला प्राण प्रतिष्ठा समिति श्री दिनेश्वर धाम मंदिर सिकंदरपुर भागलपुर के तत्वधान में दिनांक 22 जनवरी 2024 को संध्या 6:00 बजे भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया मुख्य अतिथि डॉक्टर एन के यादव एमएलसी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया, अपने संबोधन में दिनेश्वर मंदिर के विकास के लिए अपना हर संभव सहयोग देने का वचन दिया श्री दिनेश्वर धाम मंदिर भागलपुर के दक्षिणी इलाके का बहुत बड़ा मंदिर है समिति द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2024 को अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन करवाया गया ।
जिसकी पूर्णाहुति 22 तारीख को संपन्न हुई महाप्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया स्वागत कर्ता इंजीनियर नंद किशोर शाह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।समारोह को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियो का महत्तवपूर्ण योगदान रहा अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर प्रसाद ,सचिव जय गोपाल वर्मा ,संयोजक रंजीत कुमार ,सहसंयोजक मनोज स्वर्णकार ,समिति के सदस्य श्री प्रभु दयाल जी ,श्री दिवाकर जी ,श्री अनिल सिन्हा जी ,डॉक्टर संजय सुमन जी, श्री अरुण कुमार जी ,श्री विनोद मोदी जी ,श्री आनंद शुक्ला जी, श्री सूडू साईं जी ,श्री मनोज चौधरी जी ,श्री रमण करण जी ,श्री सुधीर कुमार,संकर शाह, योगदान रहा। अष्टयाम संकीर्तन के जजमान पिंटू जसरपुरिया अपनी धर्म पत्नी के साथ थे,मंदिर के महंत दयानंद बाबा पुजारी राजीव झा सहियोगी सूरज दास समिति के सदस्य विशेश्वर जी तत्पर रहे। भजन संध्या का कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग के कलाकारों के द्वारा सिल्टू दा के निर्देशन में हुआ।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*