भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर30जनवरी24*गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में मोहम्मद कामिल जमील के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
भागलपुर 30 जनवरी 2024 अपना शहर संगठन की ओर से गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने पर मोहम्मद कामिल जमील के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन वासुदेव भाई की अध्यक्षता में किया गया समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर पंकज टंडन शिक्षाविद सह लाइंस क्लब के राज्य अध्यक्ष थे कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद तकी अहमद जावेद और धन्यवाद ज्ञापन अलफहद मंजूर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर पंकज टंडन ने कहा कि शिक्षा ज्ञान हासिल करने का एक सर्वोत्तम साधन है जिसके माध्यम से सु शिक्षित समाज का निर्माण होता है सुरक्षित समाज से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण होता है अतः शिक्षा का व्यापक विस्तार हो और शिक्षक राष्ट्र निर्माता के रूप में कार्य करें यही हमारी कामना है और यही इस सम्मान समारोह की सार्थकता भी मोहम्मद फारूक ने कहा की तालीम हासिल कर तालीम का उपयोग चरित्र निर्माण में लगे तभी बेहतर समाज का निर्माण होगा आज की स्थिति में पढ़े लिखे लोग ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हैं इससे बचना होगा इस अवसर पर मोहम्मद शमीम, भूषण राम ,संजय कुमार ,इंतखाब अहमद ने मोहम्मद कामिल को बी पी एस सी मैं अच्छे अंक हासिल करने पर शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि आप हमेशा आगे बढ़ते रहे और अच्छे मुकाम को हासिल करें कार्यक्रम में इंतखाब अहमद ,कामिल जमील अलफहद मंजूर अमन, शानू सदन ,कैफे ,जीशान ,गुलाब ,कामरान, बाबुल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।