भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर30अप्रैल25*ओवैसी की पार्टी AIMIM ने वक़्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ एक जनसभा का आयोजन किया
भागलपुर बिहार मे ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भागलपुर के पुरैनी मे वक़्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वा विधायक अख्तरूल ईमान,राष्ट्र प्रवक्ता वा युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन आज़ाद शामिल हुए कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके के उन्होंने ने जानकारी दी की हम भागलपुर मे संगठन को मज़बूत कर रहे है नाथनगर समेत कई सीटो पर पार्टी चुनाव लड़ेगी और जल्द ही असदुद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम भागलपुर मे होने जा रहा है मौके पर जिला अध्यक्ष हाजी शाहीन, जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद इस्माइल, ज़ोहर शाहिद,प्रखंड महासचिव परवेज़ मुस्सेर्राफ,परवेज़ अंसारी, शाहजहाँ, सिकंदर, राशिद समेत कई नेता मौजूद थे
हाजी शाहीन
जिला अध्यक्ष AIMIM भागलपुर
More Stories
मिर्जापुर: 19जुलाई 25 *सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*