भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर3जून25*मौजी लाल झा महाविद्यालय चम्पानगर में हो रही है खुलेआम धांधली प्रचार्य के द्वारा
भागलपुर बिहार में संजय कुमार उपाध्याय चतुर्य वर्गीय कर्मचारी मौजी लाल झा इन्टर महाविद्यालय, चम्पानगर का कर्मचारी है। दिनांक 20-08-2024 से लगातार निलंबित रखा गया ? आया वेतन 4173 रुपया मात्र अभी भी दिया जा रहा है जब हमने प्राचार्य राजीव चौधरी को कहा कहा कि निलंबन छः महीने का होता है हम 10 महीने से निलंबित है, हमारे परिवार के लोगो को पैसों का बहुत दिनकत हो रहा है बच्चों का पढ़ाई में हो रही है ,और इस वजह से घर खर्च जुड़ा नहीं से दमा स दिनांक 02-07-2025 को यह बात प्राचार्य साहेब से न हेकि हमको पुरा वेतन दिजीए। प्राचार्य साहब गुस्सा हो गये और बोले कि तुम्हारा नौकरी खत्म कर देंगे, और कल से तुम कॉलेज नहीं आना । हमको डर है कि कल जब हम कॉलेज जायेंगे तो हमको मार पीट और आभद्र गाली गलौज कर सकता है। हम कॉलेज में 1989 से लगातार काम कर रहे हैं। और हमको वेतन 10 महीने से करीबन आधा रुपया दिया जा रहा है , लगभग ढाई वर्ष हमारा नौकरी बचा हुआ है इस तरह का बात कह कर लगातार हमको प्रताड़ित किया जा रहा।आप से प्राथना
करते हैं कि मेरा निलंबन अपने आप छः महीना के बाह स्वत समाप्त हो जाता है, इसलिए जो वेतन 41730 रुपया बचा है उसे दीलवाया जाए और मुझे मानसिक तनाव एवं आर्थिक परेशानी से बचाने के लिए हमको टाहलाता है और बोलता है कि अभी तक तुमको हार्ट अटैक नहीं हुआ है भागलपुर के जिला अधिकारी एसडीओ एवं डी ओ से आग्रह है कि हमको न्याय दिलवाया जाए तथा हमारा नौकरी बचाया जाए।
संजय कुमार उपाध्याय
चतुर्थ नगीर्य कर्मचारी
मोजी लाल झा इन्टर महाविद्यालय, चम्पानगर भागलपुर
More Stories
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार