भागलपुर29नवम्बर2022*विधायक अजीत शर्मा है तो निश्चिंत रहिए- हर वर्ग का विकास जारी रहेगा :- ओम प्रकाश उपाध्याय
_____________________
बिहार कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा- भागलपुर के विधायक जब तक अजीत शर्मा है तब तक हर वर्ग का विकास जारी रहेगा।अजीत शर्मा समाज के सभी वर्गों को सम्मान देते हैं। शुरू से ही सभी के भलाई के लिए काम किया है।वही बीजेपी के विधायक ने तो अपने समय में भागलपुर में विकास का काम ठप करने का काम किया है। उन्होंने कहा अजीत शर्मा के आने के बाद से मतदाता भी जात पात छोड़कर विकास कार्यों की बात कर रहे हैं।
More Stories
जोधपुर28सितम्बर25*सोलर प्लांट के नाम पर 63 लाख से ज्यादा हड़पे:
नई दिल्ली28सितम्बर25*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
अयोध्या28सितम्बर25*भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच के बीच रामनगरी में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान का दौर।