भागलपुर29अक्टूबर24* एक्सपायरी डेट का कोल्ड ड्रिंक को लेकर यात्री और दुकानदार में हुआ विवाद*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 के बीच स्थित एक स्टॉल पर एक यात्री और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्री प्रमोद कुमार ने स्टॉल से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी, लेकिन उसका स्वाद असामान्य लगा। एक्सपायरी डेट देखने पर उन्हें लगा कि यह उत्पाद पुराना है, और उन्होंने इसकी शिकायत दुकानदार से की। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, और यात्री ने शिकायत करने का निर्णय लिया।वही यात्री आरपीएफ थाने पहुंचा, जहां से उसे स्टेशन प्रबंधक के पास भेज दिया गया। स्टेशन प्रबंधक को शिकायत मिलते ही रेलकर्मी स्टॉल पर जांच के लिए पहुंचे और अनियमितता पाए जाने पर उस दुकान को सील कर दिया। यह घटना रेलवे परिसर में स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखने के प्रयासों पर सवाल उठाती है, विशेषकर तब जब स्वच्छता पखवाड़ा मनाने पर जोर दिया जा रहा है।
More Stories
पूर्णिया21नवम्बर24*विविधतापूर्ण आहार अपनाएँ और अनीमिया से बचें
बाराबंकी21नवम्बर24*जिला क्रीड़ाधिकारी पर बैड टच करने का बेहद गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज
रोहतास21नवम्बर24*कमी नहीं है बिहार में टैलेंटेड खिलाड़ियों की अगर कमी है तो वह है अच्छे ग्राउंड की*