भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर29अक्टूबर23*रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर आज उद्घाटन किया भगलपुर के स्टेशन प्रबंधक ने काउंटर का शुभारंभ
अब बिकेंगे जर्दालु, कतरनी चूड़ा व सिल्क के सामान
एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जर्दालु आम, कतरनी चूड़ा व चावल के साथ सिल्क के सामान भी मिलना शुरू,केंद्र की योजना के तहत मालदा डिविजन के आठ स्टेशनों पर काम हुआ पूरा और खुला काउंटर,जिसमें भागलपुर स्टेशन भी शामिल है. भागलपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म एक पर आज काउंटर का शुभारंभ, जिसमे एक काउंटर के निर्माण में लगभग तीन लाख, 40 हजार रुपये खर्च किया गया। मालदा डिवीजन के स्टेशनों पर काउंटर बनाने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र की एजेंसी को दी गयी थी।एजेंसी की छह सदस्यीय टीम निर्माण कार्य में लगी थी।इस टीम के मुख्य नेतृत्वकर्ता गणेश ने बताया कि सोमवार तक काउंटर बन कर तैयार हो जायेगा। काउंटर रेडीमेट है. डिविजन की ओर से काउंटर में
स्टेशन पर काउंटर शुरू होने से बाहर के यात्री स्थानीय उत्पाद सुगमता के साथ खरीद सकेगे। भागलपुर का जर्दालु आम, कतरनी और सिल्क के उत्पाद दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इससे इन उत्पादों तक लोगों का पहुंच आसान हो जायेगा। विकास चौबे, डीआरएम दुकान शुरू भागलपुर में विमला एजेंसी को टेंडर मिला । सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो नये साल में काउंटर शुरू हो जायेगा।
अपनों के लिए सौगात ले जा सकेंगे यात्री इस काउंटर के खुलने और काउंटर पर अब कतरनी चूड़ा, जर्दालू आम व सिल्क के बने सामान बिकना शुरू हो गया है।. तो बाहर से आने वाली ट्रेनों में बैठे यात्री इस सौगात को खरीद कर अपने घर ले जायेंगे। अभी बाहर के यात्री चाहकर भी ट्रेन से उतर कर भागलपुर बाजार से ये सामान को नहीं खरीद सकते हैं।जाहिर है स्टेशन पर काउंटर हों गया है तो यात्रियों को सुविधा मिल गई। डिविजन के इन स्टेशनों पर बन रहा है काउंटर भागलपुर में शुरू, सबौर, एकचारी, मिर्जाचौकी, तीन पहाड़ नीम तीता, सुजनीपाड़ा खाल्तीपुर स्टेशनों पर काउंटर बन रहे हैं. इसमें सुजनीपाड़ा, नीमतीता स्टेशन पर काउंटर का काम पूरा हो चुका है।
More Stories
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
लखनऊ29सितम्बर25*यूपी के 2909 निरीक्षक जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी!!
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25*दुर्गा पूजा खुश गवार माहौल में संपन्न हेतु पुलिस अधीक्षक काफी सक्रिय