October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर28सितम्बर24*नगर निगम द्वारा ट्रीपल आर सेंटर का हुआ शुभ आरंभ

भागलपुर28सितम्बर24*नगर निगम द्वारा ट्रीपल आर सेंटर का हुआ शुभ आरंभ

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर28सितम्बर24*नगर निगम द्वारा ट्रीपल आर सेंटर का हुआ शुभ आरंभ

भागलपुर बिहार में आज लोहिया पुल के समीप रिड्यूस रीयूज़ केंद्र का आज भागलपुर की नगर आयुक्त महोदिया, मेयर वसुंधरा लाल ,उपमेर डॉ सलाउद्दीन हसन, उप नगर निगम आयुक्त ,इत्यादि नगर निगम भागलपुर के सदस्य गण की मौजूदगी में ट्रिपल आर केंद्र का फीता काटकर किया गया उद्घाटन हुआ ।जिसमें स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत सभी उपस्थित हुए और शपथ ग्रहण भी हुआ जिसमें भागलपुर नगर निगम की नगर आयुक्त , मेयर ,उप मेयर ,नगर निगम प्रबंधक ,वार्ड पार्षद और विकास हरि इत्यादि सदस्य गण मौजूद थे ।इस ट्रिपल आर केंद्र का देख रेख आरती देवी और सुजाता देवी करेगी, कि केंद्र में पुराने कपड़े को लाकर के दिन और जो पॉलिथीन सभी यूज़ करते हैं उसको ना करे ,अपने घर का यूज़ नही आने वाले कपड़े का थैला में समान लेकर जाएं, इस केंद्र का यही में उद्देश्य है।

Taza Khabar