April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर28मार्च24*जगदीशपुर अंचला अधिकारी भागलपुर ऑफिस में काम इलेक्शन के बाद होगा या बोलकर चली गई।

भागलपुर28मार्च24*जगदीशपुर अंचला अधिकारी भागलपुर ऑफिस में काम इलेक्शन के बाद होगा या बोलकर चली गई।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर28मार्च24*जगदीशपुर अंचला अधिकारी भागलपुर ऑफिस में काम इलेक्शन के बाद होगा या बोलकर चली गई।

भागलपुर बिहार आज दिनांक 28 मार्च 2023 को समय दोपहर 01:30 के लगभग अंचल का कार्यालय का ऑफिस कचहरी में स्थित जो भीड़ का माजरा था, देखने को था लोग परेशान अपने काम करने में थे। कार्यालय कर्मचारी यह कह कर लोगों को रोक रहे थे , कि एडीएम साहब मीटिंग कर रहे हैं अंचल अधिकारी समिता कुमारी के साथ इसीलिए आप लोग कोई मिल नहीं सकते हैं। एडीएम साहब के जाने के बाद अंचल अधिकारी महोदया के द्वारा सब लोगों को डाट डफट कर बात कर रही थी, कि आपलोगों का कोई काम अभी नहीं होगा क्योंकि इलेक्शन का काम अभी है ।और इलेक्शन के काम के बाद ही आप लोग का कोई काम हो सकता है। मेरे पास कोई कर्मचारी नहीं है।कर्मचारी मेडिकल लीव में है। इसलिए मैं आप लोगों का कोई काम नहीं कर पाऊंगी आप लोग को जिसे भी कंप्लेंन करना है । कर दीजिए मुझे किसी बात की परवाह नहीं है। इस तरह लोग आक्रोषित हो गए थे । लोगों का आक्रोषित होने का कारण था की म्यूटेशन नहीं हो पा रहा है एवं जो छोटा-मोटा परिमार्जन का काम है वह भी नहीं हो पा रहा है जिसके कारण लोग बहुत ज्यादा परेशान है इस तरह के अंचल अधिकारी के व्यवहार वह बयान से। लोग परेशान हो रहें जमीन विवाद में कहीं मारपीट हो रही है तो किसी किसी का आपसी विवाद के कारण घर बना रुक गया है तो किसी का रजिस्ट्री किया है, परिमार्जन के कारण । जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है इस समस्या का समाधान तुरंत कराया जाए।

About The Author

Taza Khabar