भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर28मई24*हबीबपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रेशमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी सा रेशम के पति मोहम्मद परवेज को हबीबपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार *पुलिस की माने तो पैसे की लेनदेन को लेकर हुई हत्या लेकिन सूत्रों की माने तो अवैध संबंध को लेकर रेशमा ,भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक मोहल्ले में 24 तारीख को हुए रेशमा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का मूंगड़ा और लोहे का सिक के साथ रेशमा के पति मोहम्मद परवेज को हबीबपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो पैसे की लेनदेन को लेकर रेशम की हत्या की गई थी लेकिन सूत्रों की माने तो अवैध संबंध को लेकर यह हत्या की गई थी. रेशमा का फुफेरे भाई से अवैध संबंध था घटना की रात रेशमा अर्धनग्न अवस्था में फुफेरे भाई से बात करते हुए परवेज ने देख लिया. जिसके बाद गुस्से में परवेज ने पत्नी रेशमा की हत्या कर दी।
बाईट :- राकेश कुमार, सिटी डीएसपी

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें