भागलपुर बिहार से पवन कुमार मिश्रा यूपी आजतक
भागलपुर28जून24*डीएम ने उद्यमियों के बीच किया ऋण वितरित*
भागलपुर 27 जून 2024, रेशम भवन, जीरो माईल के प्रांगण में जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया |
इस शिविर में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कई उद्यमियों को पीएमईजीपी, पीएमएफएमई संबंधी ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया तथा कई उद्यमियों को डिस्पर्सल लेटर भी दिया गया|
इस शिविर में पीएमईजीपी में 179.02 लाख रुपए की स्वीकृत राशि तथा पीएमएफएमई में 112.5 रूपये की राशि स्वीकृत की गई |
पीएमईजीपी के लाभुको की संख्या 26 तथा पीएमएफएमई के लाभुको की संख्या 17 थी |पीएमएफएमई के पांच लाभों का ऋण वितरण भी किया गया, जिसकी राशि ₹ 22.9 लाख रुपये थी|
जिला पदाधिकारी महोदय ने इस बैठक में उद्यमियों को अच्छे से उद्यम करने तथा भागलपुर को उद्यम के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए कहा | उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में अधिकांश सामान अगर भागलपुर के उद्यमी द्वारा निर्मित हो तो भागलपुर के साथ-साथ बिहार के विकास मे भागीदारी बढ़ेगी | भागलपुर के उद्यमी सम्पन्न होंगे| बैठक मे सहायक उद्योग निदेशक उद्योग विभाग, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका सहित जिला उद्योग केंद्र के सभी पदाधिकारी/कर्मी, बैंको के पदाधिकारी और भागलपुर के उद्यमी उपस्थित थे |
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक