भागलपुर28अप्रैल*The Accounts , TAX Constant & Traning centre का उद्घाटन शहर के उप महापौर ने किया।
आज मुस्लिम हाई स्कूल के सामने The Accounts , TAX Constant& Traning centre का उद्घाटन शहर के उप महापौर डॉ मोहम्मद सलाहउद्दीन अहसन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया, साथ ही उन्होंने कहा की यह केंद्र आज के नौजवानों युवा एवं युवतियों को बेहद ही उनके स्किल को बढ़ाने में कार्य करेगा,।। वही इन्होंने यह भी बताया की इससे स्थानीय युवक एवं नौजवानों को रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा।
जिस प्रकार देश में डिजिटल इंडिया एवं टैक्स की कार्य किए जा रहे हैं इससे इन केंद्रों का होना अति आवश्यक हो गया है, वहीं मौके पर तातारपुर थाना के थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान, राजद खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमर ताज अंसारी, मुस्लिम इंटर कॉलेज के सचिव मोहम्मद साहबुददीन उर्फ वर्दी ख़ान, दुकान के मालिक शफी अहमद जी , इमरान आलम, रितिक झा,बबलू समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।।
डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन
उप महापौर नगर निगम भागलपुर
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*ब्रेकिंग न्यूज़✍️* सहारनपुर29सितम्बर25* दिल्ली–देहरादून गणेशपुर एलिवेटेड कॉरिडोर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा*
लखनऊ29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया