[28/04, 11:21 pm] Shailendra Kumar Gupta Bhagalpur: भागलपुर
*चोर बोलेरो गाड़ी चोरी कर हुआ फरार, मामला सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद*
भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के विक्रमशिला अपार्टमेंट से सोमवार की रात बोलेरो गाड़ी चोरों ने चोरी कर ली। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि चोर पहुंचते हैं और गाड़ी का लॉक खोल कर गाड़ी में सवार हो जाते हैं और फिर मास्टर की से स्टार्ट कर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो रहे हैं। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई है। वही गाड़ी मालिक के द्वारा औद्योगिक थाना में मामला दर्ज कराया गया है और cctv फुटेज भी पुलिस को मुहैया करा दी गई है।
[28/04, 11:22 pm] Shailendra Kumar Gupta Bhagalpur: भागलपुर
*फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने नवगछिया के सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट में छापेमारी कर किया सील, एक दिन पूर्व हीं इसी रेस्टुरेंट के खाना खाने से पांच युवक हो गए थे बीमार*
भागलपुर नवगछिया के स्टेशन समीप स्थित सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है। बता दें की एक दिन पूर्व हीं इसी सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट से जोमैटो ऐप के माध्यम से नवगछिया के छह युवकों ने वेज नूडल और पनीर चिली खाने के लिए मंगवाया था। खाना खाने के क्रम में हीं पनीर चिली में एक मकड़ी निकल गया था। जिसके बाद पांच युवकों की तबियत खराब होने लगी जिन्हे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया। जहां एक युवक की तबियत ज्यादा खराब होते देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के बाद युवक की स्थिति सामान्य हो पाई। जिसके बाद गुरुवार को भागलपुर से आए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट में पहुंच कर रेस्टुरेंट में छापेमारी की और रेस्टुरेंट से कई तरह के सैंपल इकट्ठा किया एवं जिन युवकों का खाना खाने से तबियत खराब हुई थी उनसे भी बचे हुए खाना की मांग की गई जिसके बाद युवकों ने बचे हुए खाना को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को सौप दिया वहीं युवकों ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को बताया की खाने में मकड़ी अभी भी मौजूद है। खाना चेक करने क्रम में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को खाना में मकड़ी मौजूद मिली जिसके बाद रेस्टुरेंट को सील करने का आदेश दिया गया और कहा गया की जब तक रेस्टुरेंट में साफ सफाई और समुचित व्यवस्था नही की जाती है तब तक अगले आदेश तक रेस्टुरेंट सील रहेगा। बता दें की इस मामले में जोमैटो ने भी ट्वीट कर माफी मांगी थी सुंदरम रेस्टुरेंट को तत्काल बंद किया जाता है। जब तक की प्रेस कंट्रोल की व्यवस्था सुनिश्चित नही किया जाता है। तब तक रेस्टुरेंट को ओपन नही किया जाएगा। पेपर अखबार से माध्यम से हमे इस मामले की जानकारी मिली थी की इसमें मकड़ी मिला है उसी के अनुपालन में हम यहां पहुंचे और प्रथम दृष्टया में पता नही चला लेकिन हमे नमूना मिला है इसमें मकड़ी स्पष्ट दिखाई दे रही है। हाईजेनिक कंडीसन तो मिठाई वाले के लिए कंपलसरी है, स्वीट शॉप और भोजनालय को सभी को अनुपालन करना है। क्यों की हाईजेनिक की जरूरत है खाना बना शुद्ध लेकिन प्रथम दृष्टया जैसा की आप पता रहे है की मकड़ी गिर गई है लेकिन यहां गिरा की नही गिरा लेकिन अभी इसमें पाया गया है। तो आप भी स्योर होकर लीजिए जहां तक हो सके की सामने में पैक करवाए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*ब्रेकिंग न्यूज़✍️* सहारनपुर29सितम्बर25* दिल्ली–देहरादून गणेशपुर एलिवेटेड कॉरिडोर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा*
लखनऊ29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया