भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर28अक्टूबर23*रविवार को दिया जाएगा अवशेष छात्राओं को मार्कशीट व जमा होंगे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के फार्म*
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दर्जनों वैसे छात्राओं ने पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की फार्म भरने के लिए परेशान थे जिसका अभी तक मार्कशीट किसी कारणवश नहीं मिला है। उनलोगो ने कल विरोध भी किए लेकिन कोई भी विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उसका कुछ भी मदद नहीं किए छात्राओं ने इस बात की जानकारियां जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा को दिया तब उन्होंने विश्वविद्यालय पहुंच इस बात को रजिस्ट्रार व डीएसडब्ल्यू के पास छात्राओं के साथ पहुंच रखा तब जाकर उनलोगो ने जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा, टीएनबी काॅलेज अध्यक्ष प्रियांशु यादव, मारवाड़ी कॉलेज महासचिव सौरभ सरगम को कुलपति से मिलवाया। कुलपति ने इनलोगो के बातों को सुन छात्राओं के हितों निर्णय लेते हुए संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी को यह आदेश दिया की आज रात तक सभी का मार्कशीट बनाकर कल रविवार को छात्र दरवार लगाकर मार्कशीट वितरण करना है और जो भी छात्राएं अभी तक आवेदन जमा नहीं कर पाई है वो कल रविवार को जमा कर सकती है। जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत ने कहा कि रिजल्ट संबंधित समस्याओं का समाधान करने का काम परीक्षा नियंत्रक का है लेकिन वो इतना घमंड में रहते हैं कि आम छात्रों से बात करने की बात तो दूर किसी संगठन के छात्र प्रतिनिधि से बात करना भी मुनासिब नहीं समझते कुछ छात्रों ने कहा कि वो हमेशा फोन चलाने में व्यस्त रहते हैं वो राजनीति संबंधित कार्य व बाते करने में लगे रहते हैं जो कि दुर्भाग्य की बात है। माननीय कुलपति महोदय से आग्रह है ऐसे छात्र विरोधी पदाधिकारी पर अविलंब कारवाई करते हुए उन्हें इस पद से हटाने का काम करे।

More Stories
मथुरा 15 नवंबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद ।*
कौशाम्बी 15/11/25*शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त कोपुलिस ने किया गिरफ्तार*
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली