भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर27सितम्बर23*जुलूस -ए – मुहम्मदी दिनांक 28 सितंबर 2023 को निकाला जाएगा।
ऑल इंडिया कौमी तंजीम भागलपुर के जिला अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद ने जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन से मांग की है की जुलूस -ए – मुहम्मदी दिनांक 28 सितंबर 2023 को निकाला जाएगा भागलपुर के विभिन्न महलों से जुलूस निकाल कर खानकाह आलिया शहबाजिया मुल्लाचक शरीफ आएगा इस दौरान हजरत के द्वारा दुआ होगी नगर निगम प्रशासन से निवेदन करते हुए कहना यह है कि जिस प्रकार से भागलपुर में डेंगू महामारी फैला हुआ है इसी कर्म में साफ सफाई की दुरुस्त कराया जाए क्योंकि यह मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार है इसलिए का ख्याल रखते हुए साफ सफाई किया जाए खासकर यातायात की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए जिससे कि आने जाने वाले को किसी तरह की परेशानी नहीं हो जुलूस निकालने वाले मोहल्ले के सभी भाइयों से खासकर सदर सेक्रेटरी एवं इमाम से गुजारिश यह है कि 1, जुलूस निकलने से पहले थाना से लिखित रूप में अनुमति ले ले इसका प्रमाण साथ लेकर चले 2, जुलूस मैं चलते समय अमन एवं शांति बनाए रखें इमरजेंसी में एम्बुलेंस इत्यादि के लिए रास्ता ना रोके 3, डी जे भूल से भी ना लाएं मेकिंग लाउडस्पीकर इत्यादि लेकर चले लाउडस्पीकर की आवाज 70-75 के बीच रखें 4, कोई ऐसा नारा न लगाया जाए जिस किसी दूसरे धर्म के लोगों का दिल आहत हो साथ ही हू हल्ला से बच्चे 5, जुलूस निकलने का रूट (रास्ता )जरूर लिखे और बताएं रूट की जानकारी अपने-अपने थानों में जरूर दें 6, यातायात मैं बदलाव किया जाए स्टेशन से तातारपुर एवं पार्वती से तातारपुर आने वाले गाड़ी 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अनुमति नहीं दिया जाए साथ ही साथ जिला प्रशासन से मांग करते हैं की मुल्लाचक शरीफ स्टेशन के निकट पुलिस की व्यवस्था कीजिए।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।