भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
भागलपुर27मई24*भागलपुर में आश्रम के महंत धर्मानंद बाबा ने पांच साल की बच्ची को बनाया हबस का शिकार।
बिहार के भागलपुर में आश्रम के महंत धर्मानंद बाबा ने पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल जांच में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में इंज्यूरी मिली। जिसके बाद पुलिस ने महंत पर पास्को और दुष्कर्म की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने छापमेमारी कर 24 घंटे के भीतर आरोपी धर्मानंद बाबा को महर्षि आश्रम से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बाबा का आश्रम सील कर दिया है। जांच की जा रही है की पहले भी ऐसा कोई अपराध आश्रम में अंजाम तो नहीं दिया गया।
#Bihar

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।