भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)।
भागलपुर27दिसम्बर23*तिलकामांझी चौक से स्टेशन चौक कोतवाली चौक को अधिक्रमण मुक्त किया गया।
आज पूरे भागलपुर शहर में तिलकामांझी चौक से स्टेशन चौक कोतवाली चौक को अधिक्रमण मुक्त किया गया जिसमें कई दुकानदारों का सामान को जप्त किया गया जो नाला के ऊपर लगाए हुए थे और कई को फाइन किया गया जिसमें मजिस्ट्रेट का कहना हुआ की ₹7000 की वसूली की गई है नगर निगम के द्वारा अधिक्रमण मुक्त करने में दुकानदार लोगों से और यातायात प्रभारी आशीष कुमार के द्वारा भी स्टेशन चौक पर सामान जप्त कर यातायात थाना ले जाया गया।
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।
नई दिल्ली28सितम्बर25*आईपीएस 👆रचिता जुयाल का इस्तीफ़ा मंजूर*
नई दिल्ली28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*