September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर27जून2023*सर्पदंश से बचने का उपाय बताया, प्रशिक्षण प्रभारी, गणेश जी ओझा*

भागलपुर27जून2023*सर्पदंश से बचने का उपाय बताया, प्रशिक्षण प्रभारी, गणेश जी ओझा*

भागलपुर27जून2023*सर्पदंश से बचने का उपाय बताया, प्रशिक्षण प्रभारी, गणेश जी ओझा*

सोमवार, बिहट, नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर बिहटा में आयोजित 10 वां बैंच गोपालगंज जिला एवं पटना जिला फेज 02 समुदायिक वोलोंटियर, आपदा मित्र के 12 दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन, प्राधिकरण, प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम सर्पदंश से बचाव, आदेश अनुसार, श्री अरविंद पांडेय, पुलिस महानिदेशक, सह नागरिक सुरक्षा आयुक्त, बिहार पटना के दिशा निर्देश पर 100 सौ आपदा मित्रों को प्रशिक्षण जारी है, जिसमें आज मुख्य रूप से आज नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान के परीक्षण प्रभारी, गणेश जी ओझा, पूर्व इंस्पेक्टर एसडीआरएफ, ने बताया कि, सांप एक जहरीला प्राणी है, यदि किसी भी को काट दे या सर्पदंश कर दे तो उसे जादू टोना, ओझा, गुनी,हकीम, फकीर, मजार, न लें जाएं जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाए एंटी वेनम सिरम का इंजेक्शन लगवाएं, साथ यह भी बताएं कि सांप दूध नहीं पीता है, पानी नहीं पीता है, क्योंकि उसकी जीभ फटी होती है, इसलिए सर्प दूध और पानी पी नहीं सकता है, सांप इंसान को क्यों काटता है, किसी व्यक्ति के दबाव पड़ने पर, पुराने वैर के कारण, मद में होने के कारण, भूख लगने का कारण, भय के कारण, विष के वेग होने के कारण, अपने बच्चों के रक्षा के कारण, जमीन पर रहने वाले सर्प की आयु लगभग 50 वर्ष होती हैं समुंद्र में रहने वाले सर्प की आयु लगभग 200 वर्ष होती है, मुख्य रूप से जहरीले सर्प किंग कोबरा, कोबरा, कराइथ, कमन करईथ रसैल वाईपर, रैटल वाईपर, वृक्ष वाइपर, वॉटर वाइपर, सबसे ज्यादा जहरीला सर्प ऐ होते हैं, इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले कार्मिक मुख्य रूप से श्री कपिल देव प्रसाद, चीफ वार्डन श्री विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह, श्री सूरज कुमार सिन्हा, श्री संतोष कुमार, श्री दिनेश कुमार, श्री अजीत कुमार, श्री रमन कुमार, श्री मंटू कुमार सिंह, श्री विश्वजीत कुमार इत्यादि।

Taza Khabar