भागलपुर27जून2023*भागलपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद!
:जनसभा में सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया, मोदी के लिए मांगा सतत प्रधानमंत्री भवः का आशीर्वाद।
केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा अपने नौ साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच आ रही है।
सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद का स्टेशन पर जोशीला स्वागत जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया।
भागलपुर लोकसभा सयुंक्त जन सभा का आयोजन विजयमित्रा मंडल स्थिति सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कि गयी जिसमे मुख्य वक्ता रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
सरकार का हर फैसला और हर एक्शन लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लिया गया. विकसित भारत के निर्माण के लिए हम आगे भी मेहनत करते रहेंगे।मैं इस बात को लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत मानता हूं कि प्रधानमंत्री अपने 9 साल के काम गिना रहे हैं. मोदी जनता को हिसाब दे रहे हैं. लोकतंत्र में सरकार की जवाबदेही होनी चाहिए.
भारत विश्व का सिरमौर देश बन गया है,वहीं बिहार राज्य में अराजकता का माहौल है।कुशासन के खिलाफ राज्य में भाजपा का संघर्ष लगातार जारी है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा कार्यान्वित जनकल्याणकारी नीतियों एवं प्रदेश में हुए विभिन्न विकास कार्यों से अवगत कराते हुऐ बीते 9 वर्षों में भारत ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी गई है।
आज गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, वृद्ध,उपेक्षित और जनजातीय समाज तक बिना भेदभाव के सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव ने कहा कि दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने का कार्य कर रही है।
कहलगॉव विधायक पवन यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा बीजेपी का मतलब है इंफ्रास्ट्रक्चर,बीजेपी का मतलब है गरीब कल्याण।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आकांक्षाओं का देश बन गया है, छलांग लगाने वाला देश बन गया है।
विपक्ष पीएम पर जितना कीचड़ उछालता है,मोदी उतना ही उभरकर निकलते हैं।
संपर्क से समर्थन में मानिक सरकार मोहल्ले स्थिति हवेली प्रख्यात बांग्ला कथाशिल्पी शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के ननिहाल के आंगन ने संजो रखी हैं शरत की यादें क़ो भी देखने गए।
विजय मित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने पूरी टीम ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
भाजपा महिला मोर्चा कि अध्यक्ष आरती यादव कि टीम के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जी कि तस्वीर देकर अभिवादन किया
भाजपा युवा मोर्चा चंदन ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद कि तस्वीर देकर स्वागत किया।
ओबीसी मोर्चा अध्यक्षअमदीप साह ने समाजवादी विचारधारा लोहिया कि तस्वीर देकर स्वागत किया।
मंच संचालन महामंत्री विजय कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन रोशन सिंह ने किया
इस अवसर पर भागलपुर लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, जिला प्रभारी लक्की महतो, नौगचिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह सहित जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंच मोर्चा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
जम्मू कश्मीर01जुलाई25 जम्मू में 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की करंट
जबलपुर01जुलाई25*यदि बच्चे माता-पिता की देखभाल नहीं कर रहे, तो ऐसे कर सकते हैं केस*
पुरानी दिल्ली 01जुलाई25रेलवे स्टेशन का नया नाम महाराज अग्रसेन रेलवे स्टेशन होगा*