भागलपुर27जून2023*भागलपुर जंक्शन के सेंट्रल केबिन मौलाना चक रेलवे क्रासिंग सड़क को मरम्मत कारवाने एवं लाइट लगवाने के संबंध में
भागलपुर लोकसभा के सांसद माननीय अजय मंडल जी को नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रिज़वान खान ने पत्र लिख कर आग्रह करते हुए मांग कि है के भागलपुर जंक्शन के सेंट्रल केबिन के मौलाना चक रेलवे क्रासिंग मार्ग का रास्ता बहुत दिनों ख़राब हो गया पड़ा हुआ है ,इस रेलवे क्रासिंग रास्ते को बनने हुए 150 वर्ष से भी ज्यादा का समय हो चुके हैँ ,भागलपुर में रेल पटरी और रेलवे क्रासिंग मार्ग उस समय बनाई और बिचाई गई थी,ज़ब अंग्रेज़ ने कलकत्ता को देश कि राजधानी बना रहें थे, उस समय भागलपुर रूट हो कर कलकत्ता जाना बहुत आसान था,उस समय से लेकर आज तक यह क्रासिंग मार्ग जस का तस बना हुआ है, ज़ब कि देश में सभी रेल क्रासिंग मार्ग के रास्ता को सुरक्षा युक्त बना कर गेट लगा कर कर्मचारी कि ड्यूटी लगा दी गई है, ताकी कोई हादसा ना हो,लेकिन भागलपुर के मौलाना चक के इस रेलवे क्रासिंग मार्ग के रास्ता को ठीक करना तो दूर कि बात है यह क्रासिंग मार्ग हमेशा उबड़ खाबड़ बना रहता है,लोगों को इस रेलवे क्रासिंग मार्ग से आने जाने में काफ़ी परेशानी होती है,इस क्रासिंग मार्ग से हर समय ट्रेन का आना जाना लगा रहता है,भगवान भरोसे लोग अपनी जान पर खेल कर इस क्रासिंग रास्ता से होकर गुज़रते हैँ,इस क्रासिंग रास्ता पर रात में रौशनी लाइट व्यवस्था नहीं है, जिस से क्रासिंग मार्ग पर अंधेरा रहता है,इस रास्ते से गुज़ारने वालों को ट्रेन के आने जाने का पता नहीं चलता है, इस क्रासिंग मार्ग से हर दिन हज़ारों कि संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है,ऐसे में इस रेलवे क्रासिंग मार्ग पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है, इस समस्या पर स्थानीय रेल अधिकारी का कोई धयान नहीं है,अतः आप श्रीमान विनम्र आग्रह करते हुए मांग करते हैँ मौलाना चक रेलवे क्रासिंग मार्ग कि सड़क को जल्द दुरुस्त करवाने के साथ रात में लाइट लगवाने कि व्यवस्था करवाई जाय,नागरिक सेवा समिति मौलाना चक रेलवे क्रासिंग मार्ग के रास्ते दुरुस्त कारवाने को मांग को लेकर जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*