भागलपुर27अक्टूबर24*वन विभाग के पदाधिकारी ने अपने बयान से बदलते हुए कहा कि मामले पर करवाई करेेंगे
कहलगांव गौशाला के पेड कटाई पर राजनीतिक एवं सामाजिक दबाव के बाद वन विभाग के पदाधिकारी ने अपने बयान से बदलते हुए कहा कि मामले पर करवाई करेेंगे।आपको बता दें कि घटना के दिन भी उन्होंने यही बातें कही थी, लेकिन घटना के बाद उन्होंने अपना बयान दिया था कि कोई भी आम ,लीची इमली के पेड़ को कट सकता है । उस पर कारवाई नहीं होगी। वन विभाग के पदाधिकारी विजय प्रसाद सिंह का बयान सही है तो फिर आज उन्होंने अपनी टीम को घटना स्थल पर जांच के लिए क्यों भेजा ? जब उनसे आज रविवार को पुछा गया तो उन्होंने कहा की आरोप सही है। मामले को संज्ञान में लिया गया है। उन्होंन बदलते ब्यान में कहा कि, करवाई की जायेगी।
सवाल यह उठता है की वन विभाग के बदलते बयान के पीछे आखिर करण क्या हो सकता है ? अगर सामाजिक दबाव नहीं पडता तो क्या वन विभाग पहले बयान पे ही अड़े रहते। इस तरह का बिहार में अन्य विभाग का भी यही स्थिति है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में शासन किस तरह चलता है ? और अगर सामाजिक दबाव ना पड़े तो मामला दब जता है !इस तरह के बदलते वन विभाग के बदलते ब्यान पर स्थानियों लोगों का विश्वास नहीं है, कि वह क्या करवाई करेेंगे ।करवाई क्या करते हैं यह देखने वाली बात होगी। फिलहल इनके अदलते- बदलते बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
More Stories
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 505 अभियुक्त