August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर26सितम्बर24*खुले आम अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के एवज में आवेदकों के द्वारा रिश्वत लेने ।

भागलपुर26सितम्बर24*खुले आम अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के एवज में आवेदकों के द्वारा रिश्वत लेने ।

खरिक नवगछिया भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।

भागलपुर26सितम्बर24*खुले आम अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के एवज में आवेदकों के द्वारा रिश्वत लेने ।

भागलपुर बिहार जिलान्तर्गत खरीक अंचल कार्यालय में अंचल राजस्व कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय कक्ष में खुलेआम दाखिल खारिज के नाम पर आवेदकों से हाथों हाथ रिश्वत लिया जा रहा है। जिसका साक्ष्य वीडियो प्रस्तुत कर रहा है। अंचल में अवस्थित कर्मचारी नाम कबीर कुमार राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक (2) रवि कुमार (3) विनोद कुमार (4) रामजी रजक कार्यरत है। ये चारो अपने साथ दलाल के रूप में रंजन कुमार को रखें हैं जो आवेदकों से समझौता कर कार्यालय कक्ष में काम कराने के एवज में मोटी रकम हाथों हाथ रिश्वत दे रहें हैं जिसका विडीयों देखने से स्पष्ट प्रतीत हो रहा है, उदाहरण के तौर पर यह सिर्फ एक केश है लेकिन प्रायः इसी प्रकार का रिश्वतखोरी खुलेआम चल रहा है।

अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है कार्यालय में भी खुलेआम रिश्वत खोरी हो रहा है। मेरे संज्ञान में इसी तरह बिहपुर अंचल कई आवेदकों का जानकारी मिलने पर कर्मचारियों द्वारा रिश्वत के रूप में ली गयी राशि लौटाया गया है। ऐसे कुकृत्य करने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई कर दण्डित किया जाय ताकि अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार बन्द हो सके। जिससे सरकार की छवि बदनाम न हो ।