भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर26नवम्बर23*नाथनगर भागलपुर थाना प्रभारी की बिदाई समारोह
नाथनगर थाना प्रभारी महताब खान नाथनगर थाना क्षेत्र में बतौर प्रभारी रहकर इतिहास रच दिया आज से पहले कभी नहीं हुआ था के नाथनगर की आम जनता के द्वारा आम सभा लगाकर थाना प्रभारी महताब खान को सम्मानित किया एवं दुआएं दी और विदाई समारोह का रसम पूरा किया नाथनगर थाना प्रभारी महताब खान ने अपने कार्यकाल में बहुत सा ऐसा काम किया जो इससे पहले किसी भी थाना प्रभारी ने नहीं किया था हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी को साथ में मिलजुल कर रहने का पाठ पढ़ाया और सभी ने सर के बात को समझा और आपस में मिलजुल कर रहने का मिसाल भी पेश किया दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा में हिंदू भाई के श्रद्धालु गण को शिविर लगाकर पानी पिलाने का काम किया और काली पूजा विसर्जन शोभा यात्रा में सभी मेढ़ पति को माला अर्पण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और सभी श्रद्धालुओं को पानी पिलाने का काम पुलिस पब्लिक की ऐसी दोस्ती और गलत काम करने वाले एवं गुंडों की ऐसी सफाई की है के लोग उन्हें दिल से चाहते हैं मैं ऐसे जांबाज थाना अध्यक्ष को दिल से सलाम करता हूं जय हिंद सर जिला शांति समिति वरीय सदस्य शाने अब्दुल करीम अंसारी संजय कुमार यादव उमाशंकर राय इमदादुल्लाह

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*