July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर26जुलाई23* भ्रष्ट इंजीनियर के घर पडा विजिलेंस का छापा, 80 लाख नगदी सहित जेवरात और जमीन के कागजात बरामद

भागलपुर26जुलाई23* भ्रष्ट इंजीनियर के घर पडा विजिलेंस का छापा, 80 लाख नगदी सहित जेवरात और जमीन के कागजात बरामद

भागलपुर26जुलाई23* भ्रष्ट इंजीनियर के घर पडा विजिलेंस का छापा, 80 लाख नगदी सहित जेवरात और जमीन के कागजात बरामद

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

भागलपुर: भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी निवासी श्रीकांत शर्मा के आवास पर आज विजिलेंस की टीम ने सघन छापेमारी की, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के श्रीकांत शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं उनके घर से विजिलेंस विभाग की टीम ने छापेमारी कर 80 लाख रुपए नगद लाखों रुपए के जेवरात और जमीन के कई कागजात बरामद किए हैं,।
जब छापेमारी शुरू हुई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया फिर छापेमारी के दौरान उनके घर से एक ब्रीफकेस में नोटों से भरा बंडल बरामद किया, वही निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के एवज में उसे गिरफ्तार भी कर लिया है, कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा को फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध संपत्ति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है। बिहार में भ्रष्टाचार पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है इसी कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के बारे में भी पता चला कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है।जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई, वही पटना से आए अधिकारियों ने बताया कि इस पर विशेष जांच टीम बैठाई गई है इसकी जांच की जाएगी और इनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.