भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर26जुलाई2023*मोहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासन हुआ मुस्तैद, करेगी ड्रोन कैमरे से सुरक्षा की निगरानी, उपद्रव फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई।
भागलपुर में मोहर्रम का त्यौहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने के लिए आज शांति समिति की बैठक भागलपुर के समीक्षा भवन में की गई जिसकी अध्यक्षता भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार कर रहे थे साथ ही बैठक में नवगछिया एसपी सुशांत सरोज डीएसपी एसडीओ डीडीसी एडीएम के अलावे शांति समिति के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व सभी थानों के थानेदार सब इंस्पेक्टर मौजूद थे वही वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मुहर्रम को शांति व सौहार्द तथा भाईचारे के साथ मनाने के लिए हम लोगों ने सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था कर लिए हैं हमें जनता से भी उतनी ही सहयोग चाहिए जितनी हम लोग अपेक्षा कर रहे हैं तभी शांति व शहादत से पर्व त्यौहार मनाया जा सकता है वहीं उन्होंने कहा कि इस बार मोहर्रम के सभी जगहों से निकाले जाने वाले झांकियों की रजिस्ट्रेशन रसीद जारी कर दी गई है उनके साथ प्रशासन भी मुस्तैद रहेंगे और पूरे शहर के मोहर्रम झांकी को इस बार जवानों के अलावे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो। वही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने भी बताया कि पिछले दिनों दुर्गा पूजा के समय नवगछिया क्षेत्र में भी दो समुदाय में छिटपुट आपसी झड़प हुई थी उम्मीद है इस बार ऐसी कोई बात नहीं होगी क्योंकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और लोगों तक सहयोग करने की अपील भी पुलिस द्वारा की गई है।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक